About Us

 

मेरी माँ प्यारी माँ 

 

सबसे पहले मैं आप सभी को अपना परिचय करना चाहता हूँ। मेरा नाम सौरभ श्रीवास्तव है और मैं फैजाबाद का रहने वाला हूँ। इस समय मैं करुर वैश्य बैंक गुडगाँव में काम करता हूँ। मुझे कविता लिखना , स्केचिंग करना , ब्लॉग लिखना और मूवी देखना पसंद है।

 

माँ क्या होती है ? उसकी एहमियत सिर्फ उसे ही मालूम है जिसके पास माँ नहीं है और जिनके पास माँ है वो माँ की वैल्यू नहीं जानता। मैं यहाँ सभी के बारे में नहीं बात कर रहा हूँ बल्कि मैं उन कुछ लोगो के बारे में बात कर रहा हूँ जो माँ को इज्ज़त नहीं देते अपने घरो में कैद करके रख देते हैं। 

 

मैंने ये साइट सभी प्यारी माँ के लिए बनायी है और ये साईट मैं मदर डे पर उन्हें गिफ्ट करना चाहता हूँ। इस साईट पर आप सभी को माँ के ऊपर बने अब तक के सभी गाने , फोटो , कविता, कहानी, और बहुत सी चीज़े मिलेंगी। 

 

मैं अपने सभी भाई बंधु से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूँ की वो माँ को समझें , माँ का आदर करें, माँ को प्यार करें। जिनके पास माँ नहीं हैं उनसे जाकर पूछो माँ की क्या एहमियत है ?

 

मैं ये भी चाहता हूँ की आप सभी किसी एक खास दिन पर मदर डे ना मनाएं क्योंकि माँ के लिए हर दिन मदर डे होता है। तो फिर हम किसी एक खास दिन पर ही मोटर डे क्यों सेलिब्रेट करें।

 

मुझे लगता हैं मेरी भावना और बातें आप सभी समझ गए होंगे और आप सभी से निवेदन है की कृपया अपना फीडबैक जरुर दें।

 

HAPPY MOTHERS DAY